फ्लोर क्लीनर्स का बच्चों के स्वास्थ पर असर


अपने घरों को हमेशा चमकदार रखने के लिए लोग तरह तरह के फ्लोर क्लीनर्स का इश्तेमाल करते हैं, लेकिन ये फ्लोर- क्लीनर्स स्वास्थ पर बुरा असर डालते हैं। खासकर बच्चों के सेहत के लिए ये बहुत नुकसानदेह है और इससे बच्चों में तेजी से मोटापा बढ़ रहा है। हालिया रिसर्च में यह खुलासा हुआ है।


कैनेडियन मेडिकल ऐसोसिएशन जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक जिस फ्लोर-क्लीनर्स का इस्तेमाल घरों की सफाई में किया जा रहा है, उससे बच्चों का पाचन तंत्र खराब हो रहा है। इस रिसर्च के लिए कनाडा की अल्ब्रेटा यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों ने 3-4 महीने के आयु के तकरीबन 757 बच्चों के’गट माइक्रोब्स’ (मानव के पाचन तंत्र में रहने वाले सूक्ष्म जीव) का अध्ययन किया। घरों में इस्तेमाल किए जाने वाली कीटाणुनाशक क्लीनर्स, सफाई सामग्री और अन्य फ्लोर-लिक्विड के प्रभाव से बच्चों के पाचन तंत्र पर बुरा असर हो रहा है।


फेशियल के बाद भूलकर भी ना करें ये गलतियां, ग्लो की जगह चेहरा हो जाएगा डल


बढ़ा रहा है मोटापा
डॉक्टरों का कहना है कि घरों में साफ-सफाई के लिए प्रयोग किए जाने वाली कीटाणुनाशक और अन्य केमिकल पदार्थ बच्चों में मोटापा बढ़ा रहे हैं और फिनाइल, हारपिक जैसे अन्य फ्लोर-लिक्विड से ‘गट माइक्रोब्स’ में बदलाव कर बच्चों में वजन बढ़ने की शक्ति को बढ़ा देती है। रिसर्च के मुताबिक बच्चों पाचन तंत्र को ये फ्लोर क्लीनर्स को कमजोर कर रहे हैं, पाचन सूक्ष्म जीव को फ्लोर- क्लीनर्स धीरे-धारे खत्म कर रही है। पाचन तंत्र सही ना रहने के कारण मोटापा बढ़ रहा है।


लाइफस्टाइल के कारण बढ़ रही है पुरुषों में बांझपन


क्या है उपाय
इससे आप बच्चों को बचा सकती हैं, इसके लिए घर साफ करते समय आपको सावधानी बरतनी होगी ।
– फ्लोर-लिक्विड से साफ करने तुरंत बाद बच्चों को फर्श पर खेलने के लिए ना छोड़े।
– फ्लोर-लिक्विड से साफ करने के बाद सूखने दे।
– नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें