निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी नई फिल्म ‘एक विलेन-2’ की तैयारी शुरू कर दी है। ये फिल्म मोहित की पिछली फिल्म एक विलेन की श्रेणी में होगी। सूरी ने इस फिल्म में दो कलाकारों को चुना है। पहले है जॉन अब्राहम और दूसरे आदित्य रॉय कपूर। दोनों जल्द ही साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। इस फिल्म से दोनों की जोड़ी पहली बार दर्शकों के सामने आएगी। सूत्रों की मानें तो यह फिल्म एक विलेन का सीक्वल नहीं है। इसका शीर्षक जरूर ‘एक विलेन 2’ रखा गया है, लेकिन इसकी कहानी 2014 में आई फिल्म से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती है। यह एक बहुत ही गंभीर प्रेम कहानी होगी।
इस फिल्म में दर्शकों को जुनून वाला प्यार देखने को मिलेगा
फिल्म जानकारों की माने तो सूरी ने जॉन और आदित्य को फिल्म की पटकथा सुनाई है। फिल्म के लिए अभिनेता का चुनाव लगभग तय हो गया है, लेकिन अभिनेत्रियों का चयन बाकी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में जुनून वाला प्यार देखने को मिलेगा। वहीं इस फिल्म को लेकर दोनों कलाकार काफी उत्साहित हैं। जॉन और आदित्य का कहना है कि उन्होंने इससे पहले ऐसा किरदार नहीं निभाया इसलिए वे उत्साहित हैं।
साल के बीच में शुरू होगी फिल्म की शुटिंग
इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और एकता कपूर है। पहली फिल्म एक विलन की तरह एक विलन-2 का निर्देशन मोहित सूरी ही करेंगे। जानकारों के अनुसार इस साल के बीच में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है। फिलहाल मोहित सूरी आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की आने वाली फिल्म मलंग में व्यस्त हैं।
पहली बार फिल्मी पर्दे पर दिखेगी इनकी जोड़ी
यदि जॉन और आदित्य इस फिल्म को साइन करते हैं तो पहली बार फिल्मी पर्दे पर उनकी जोड़ी दिखाई देगी। जॉन के साथ मोहित सूरी की भी यह पहली ही फिल्म होगी। बता दें कि फिल्म एक विलेन को दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख थे